Coronavirus : स्माॅल पाॅक्स और पोलियो जैसे साइलेंट किलर्स को जड़ से खत्म करने वाले भारत से WHO को बड़ी उम्मीद, कहा अच्छा कर रहा इंडिया

जिनेवा, 24 मार्च (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस या COVID-19 के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने के लिए भारत का समर्थन किया है। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक, डब्ल्यूएचओ माइकल जे. रयान ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत और चीन जैसे घनी आबादी वाले देश इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए क्या करते हैं। रयान ने कहा, 'भारत बड़ी आबादी वाला देश है। इस महामारी का भविष्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर होगा कि घनी आबादी वाले देशों में इसको लेकर क्या किया जाता है। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि भारत लगातार सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक कार्रवाई करता रहे और समाज के स्तर पर इस बीमारी को नियंत्रित करे और जीवन को बचाए रखे।'