नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। इटली, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में कहर बरपाने वाला कोरोना भारत मे क्या रंग दिखाएगा इसे लेकर अभी भी असमंजस है। कोरोना वायरस के प्रसार पर नजर रखने वाली देश की प्रमुख संस्था भारतीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगा है और मंगलवार को इसका एक अनुमानित आंकड़ा जारी किया जा सकता है।
मंगलवार को कोरोना के प्रभाव के शुरुआती आंकड़े जारी कर सकता है आईसीएमआर
दरअसल, महामारी का रूप धारण करने वाला कोई वायरस कितने लोगों को ग्रसित कर सकता है, इसे निकालने का एक जटिल गणितीय फार्मूला है। सामान्यतया यह गणितीय फार्मूला तब लागू होता है, जब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का फेज शुरू हो। भारत में यह फेज अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह आंकड़े बढ़ रहे हैं उसमें यह कहा जा सकता है कि अब तीसरा चरण शुरू हो सकता है। यह चरण शुरू होगा तब स्थिति को नियंत्रित करने में ज्यादा मशक्कत करनी होगी।